प्रतीक्षा ठाकुर/पंचकूला. चंडीगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार से चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. पंचकूला में शुक्रवार शाम को जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान लुढ़क गया. साथ ही लोगों का बारिश के लिए इंतज़ार भी खत्म हुआ. शनिवार की शुरुआत भी घने बादलों के साथ हुई. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश होगी. इससे मौसम ठंडा हो सकता है.
हरियाणा में मॉनसून अभी काफी कमजोर है. इसके चलते राज्य में बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक हरियाणा का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, नुह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, कैथल सहित कई जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश तो कहीं तेज़ बारिश का अनुमान है. हरियाणा में आज सुबह का तापमान 25°C है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए तापमान 27°C जैसा महसूस हो सकता हैं. हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में सुबह बारिश की संभावना 0% है, और हवा की गति 8km/h रहेगी. हरियाणा में आज दोपहर के समय तापमान 32°C है और यह 37°C जैसा महसूस होगा. 9km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 58% रहेगी. हरियाणा में आज’ शाम का तापमान 33°C तक पहुंच जाएगा. हरियाणा में शाम के समय बारिश की संभावना 0% है, साथ ही हवा की गति 12km/h रहने की संभावना है. हरियाणा में आज रात का तापमान 28°C और हवा की गति 10km/h है.
अगले 10 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा में अगले 10 दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है. अतः मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें. खुले या पेड़ के नीचे आश्रय न लें.
तापमान का पूर्वानुमान
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 5 दिनों तक उत्तर हरियाणा के दक्षिण और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत , पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में मौसम स्थिर ही रहेगा. अगले 4-5 दिनों के दौरान हरियाणा का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.हालांकि आगामी 10 दिनों के बाद हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
.
Tags: Local18, Panchkula S07a002, Weather updates
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 08:39 IST