भिवानी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध किया है. हरियाणा के भिवानी में एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को वन नेशन वन इलेक्शन नहीं, वन एजुकेशन और वन इलाज चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की पूरी सरकार सिर्फ़ एक आदमी के लिए काम कर रही है. साथ ही कहा कि हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि देश में एक दिन भाजपा का सफ़ाया ‘आप’ ही करेगी.
भिवानी अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त 4 हजार पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह किया गया. इसके बहाने 24 के चुनावों का बिगुल फूंका गया और शपथ दिलाने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुँचे, जिन्होंने एक एक कर भाजपा के साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये सही काम करते तो हमें आम आदमी पार्टी बनाने की ज़रूर नहीं पड़ती.
संबोधन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की पूरी सरकार एक आदमी के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को वन नेशन वन इलेक्शन नहीं, वन एजुकेशन और वन इलाज चाहिए. देश में भाजपा का सफ़ाया एक दिन आम आदमी पार्टी ही करेगी. साथ ही कहा कि मनीष सिसोदिया व सतेन्द्र जैन आज आम आदमी पार्टी छोड़ दें तो उनकी बेल हो जाएगी, पर वो शेर के बच्चे हैं, लोहे के बने हैं और भगत सिंह के चेले हैं.
इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि मनोहरलाल कहते हैं कि ‘आप’ सब फ्री दे रही है, पर हमने गरीब आदमी को शिक्षा, चिकित्सा व बिजली फ्री देकर कौन सा गुनाह कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं. आम आदमी के 15 अक्टूबर तक दो लाख पदाधिकारी हो जाएँगे. फिर हमें दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं पाएगी. उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने डेढ़ साल में दिल्ली से भी ज़्यादा मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, लेकिन हमें काम नहीं करने दिया जा रहा. केजरीवाल ने कहा कि काम ना करने पर भी हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि मुझे नोबेल पुरस्कार मिल सकता है.
केजरीवाल ने ठेठ हरियाणा में कहा कि पदाधिकारी घर घर जाकर बताएँ कि केजरीवाल हमारा बेटा है. वो दिल्ली व पंजाब जैसे काम हरियाणा में भी कर सकता है. ऐसे में देखना होगा कि बंसीलाल के गढ़ और अपनी जन्म भूमि भिवानी से केजरीवाल का ये चुनावी आग़ाज़ आने वाले दिनों में उन्हें कितनी ऑक्सीजन देता है.
.
Tags: Arvind kejriwal, Haryana News Today, Modi Govt
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 06:40 IST