Government Jobs: सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर और डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर करें आवेदन, 4 जनवरी है लास्ट डेट

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में नौकरी की चाह रखने वाले युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

एसईसीआईएल ने मैनेजर लेवल पर कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में युवा SECI की ऑफिशियल वेबसाइट seci.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लास्ट डेट 4 जनवरी 2024 है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी दे रहे हैं। 

वैकेंसी

सुपरवाइजर (पी एंड ए)-03 पद

सुपरवाइजर (सिविल)-01 पद

डीजीएम (एफ एंड ए)-01 पद

डीजीएम (एचआर एवं प्रशासन)-01 पद

डीजीएम (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग)-01 पद

डीजीएम (पीएमसी – सिविल)-01 पद

सचिवीय अधिकारी-01 पद

जूनियर अकाउंटेंट-03 पद

डिप्टी मैनेजर (मानव संसाधन एवं प्रशासन)-04 पद

डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट – इलेक्ट्रिकल) -03 पद

डिप्टी मैनेजर (परियोजना – सिविल) -03 पद

डिप्टी मैनेजर (कॉर्पोरेट संचार)-01 पद

सीनियर अकाउंट ऑफिसर-03 पद

सीनियर इंजीनियर (आईटी)-02 पद

सीनियर इंजीनियर (पीएस)-02 पद

सीनियर ऑफिसर (पी एंड ए)-03 पद

डिप्टी मैनेजर (आईटी – साइबर सुरक्षा)-01 पद

डिप्टी मैनेजर (आईटी-ईआरपी)-01 पद

एजीएम (आईटी)-01 पद

डिप्टी मैनेजर (कॉर्पोरेट मॉनिटरिंग)-01 पद

डिप्टी मैनेजर (पीएमसी-इलेक्ट्रिकल)-02 पद

एजीएम (आईटी)-01 पद

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, बीएससी में कंप्यूटर साइंस/आईटी और (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए।

आयु

इन पदों पर अधिकतम 48 वर्ष तक के लोगों को वरीयता दी जाएगी। वहीं एससी, एसटी को 3 साल और ओबीसी को नियमानुसार 5 साल की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन

मेरिट लिस्ट

स्क्रीनिंग टेस्ट

रिटन टेस्ट

ट्रेड टेस्ट

शुल्क और सैलरी

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 1000 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी- निःशुल्क

​​​​​​​सैलरी- 22 हजार से 2.60 लाख प्रतिमाह।

जानिए कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए SECIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.seci.co.in पर विजिट करें।

फिर SECIL recruitment 2023 पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *