Gautam Adani: नए आरोपों के बाद औंधे मुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर, 35 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

नई दिल्ली: पहले अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) और अब ओसीसीआरपी की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Gautam Adani) को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अडानी ग्रुप पर नया बम फोड़ा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया। अडानी ग्रुप के मॉरीशस में किए गए ट्रांजेक्शंस की डिटेल का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रुप की कंपनियों ने साल 2013 से 2018 तक गुपचुप तरीके से अपने शेयर खरीदे थे। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद आज सुबह बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर दिनभर लाल निशान पर बने रहे और गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। अगर बात आज ही करें तो कारोबारी सत्र के दौरान ग्रुप के मार्केट कैप को 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

कौन है OCCRP जिसने अडानी ग्रुप पर किया नया खुलासा, कौन है इसका मालिक, क्या है इसका काम

शेयरों में आई भारी गिरावट

अडानी ग्रुप के शेयर आज बाजार खुलते ही धराशाई हो गए थे। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज दिनभर भारी गिरावट देखने को मिली है। इसमें सुबह सबसे ज्यादा 4.6 परसेंट गिरावट अडानी पावर (Adani Power) में आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ एनएसई पर 2425 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं अडानी विल्मर (Adani Wilmar) दो फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 358.95 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 637.70 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 811.65 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 934 रुपये, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 792.90 रुपये, एनडीटीवी (NDTV) 214.95 रुपये, अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 428 रुपये और एसीसी (ACC) 2,015.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

शॉर्ट सेलिंग का इस तरह होता है खेल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इन 12 कंपनियों ने ऐसे की करोड़ों की कमाई

ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए हैं। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर शेयर बाजार पर पड़ा है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ है। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ। एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *