शेयरों में आई भारी गिरावट
अडानी ग्रुप के शेयर आज बाजार खुलते ही धराशाई हो गए थे। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज दिनभर भारी गिरावट देखने को मिली है। इसमें सुबह सबसे ज्यादा 4.6 परसेंट गिरावट अडानी पावर (Adani Power) में आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ एनएसई पर 2425 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं अडानी विल्मर (Adani Wilmar) दो फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 358.95 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 637.70 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 811.65 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 934 रुपये, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 792.90 रुपये, एनडीटीवी (NDTV) 214.95 रुपये, अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 428 रुपये और एसीसी (ACC) 2,015.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए हैं। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर शेयर बाजार पर पड़ा है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ है। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ। एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।