GATE 2024: गेट पर लेटेस्ट अपडेट, आंसर-की इस दिन और तारीख को होगा जारी

GATE 2024: गेट पर लेटेस्ट अपडेट, आंसर-की इस दिन और तारीख को होगा जारी

GATE 2024 पर लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली:

GATE 2024 Answer Key Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,बेंगलुरु ने गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) परीक्षा का समापन कर दिया है. रविवार, 11 फरवरी को गेट की अंतिम दिन की परीक्षा थी. इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है. गेट 2024 परीक्षा के खत्म होते ही गेट आंसर-की का इंतजार शुरू हो गया है. शेड्यूल के अनुसार, आईआईएससी बेंगलुरु संभवतः 21 फरवरी 2024 को गेट 2024 आंसर-की जारी करेगा. यह शेड्यूल गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है.

यह भी पढ़ें

IIT गांधीनगर से बिना गेट स्कोर, पीजी में मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मई महीने से क्लासेस होंगी 

जैसे ही गेट 2024 आंसर-की लिंक वेबसाइट पर एक्टिव होगा, गेट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आंसर-की जांच और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, 22 से 25 फरवरी तक उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती दे सकेंगे. सभी आपत्तियों के आने के बाद आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा उनकी समीक्षा की जाएगी और फाइनल आंसर-की तैयार किया जाएगा.

CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स

गेट फाइनल आंसर-की के आधार पर गेट 2024 के परिणाम जारी किए जाएंगे. गेट 2024 रिजल्ट की घोषणा 16 मार्च को की जाएगी. गेट परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा किया गया है. परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित किया गया था. 

गेट 2024 आंसर-की ऐसे करें चेक | How to check Gate 2024 Answer Key 

  • गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर,  ‘GATE 2024 answer keys’ लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर गेट 2024 आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट


 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *