Ganesh Chaturthi 2023: ओरियो-चॉकलेट बाइट से लगाया जा रहा बप्पा को भोग, बच्चे कर रहे फ्लेवर मोदक की डिमांड

विकाश पाण्डेय/सतना: वक्त के साथ बाल गणपति के भोग का ट्रेंड बदला रहा है. अब लोग बच्चों की तरह ही बाल गणपती को ओरियो बाइट, आइसक्रीम बाइट , हॉरलेक्स मोदक सहित मन पसंद फ्लेवर्स से निर्मित मिठाइयों का भोग लगा रहे हैं, जिसके कारण मार्केट में केशर,खजूर, अंजीर, मैंगो चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी चॉक्लेट,ऑरेंज चॉक्लेट,रोस्टेड मावा, मावा पान, नारियल,मावा मोदक, केशर मावा, हॉर्लिक्स, ओरियो, मोतीचूर, बूंदी मोदक सहित 30 से भी अधिक वेराइटी के मोदक मिल जाएंगे.

शॉप ओनर्स ने बताया की लोग हमारे पास डिमांड लेकर आते हैं की उन्हे अब कुछ अलग और नया बाल गणपति के लिए भोग चाहिए. इसीलिए उनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए हम उनके पसंदीदा फ्लेवर्स में खास तरह के मोदक बनाते है. जिन्हें अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है

फ्लेवर्स को लेकर बच्चों की डिमांड
संदीप ने बताया कि उनके घर बाल गणपति स्थापित हैं, बच्चों ने बाल गणपति के भोग के लिए खास तौर पर ओरियो, चॉक्लेट, हॉरलेक्स मगाया था, लेकिन हमने उनके सामने सभी फ्लेवर्स के मोदक रख दिए, जिन्हें देख बच्चे खुश हो गए. अब वो अपने मनपसंद फ्लेवर्स का मोदक मगवाते हैं और बाल गणपति को भोग लगाते हैं.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *