Gadar 2 Box Office Collection Day 30: सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ जमाए हुए है। फिल्म ने 29वें दिन साउथ की ब्लॉकस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 510.99 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद अब फिल्म इसी साल जवनरी में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी मे है। हालांकि, SRK की दूसरी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ‘गदर 2’ की कमाई पर काफी असर पड़ रहा है।
बावजूद इसके ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection Day 30) बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी कलेक्शन करने वाली मूवी बन चुकी है। फिल्म ने 30वें दिन 1.45 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 512.99 करोड़ का हो गया है। वहीं फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो, 1,241.8 करोड़ के आस-पास है।
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 3: ‘गदर’ मचा रहा ‘Jawan’ का तुफान, तीसरे दिन पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
क्या तोड़ पाएगी अब Pathaan का ये रिकॉर्ड?
वहीं, अगर शाहरुख खान (SRK) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो, 1040 करोड़ का है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में फिल्म 1030 करोड़ तक का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है, लेकिन ‘जवान’ के आगे ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल लगता है। ‘गदर 2’ ने वर्ल्डवाइड 666.8 करोड़, इंडिया नेट 510 करोड़ रुपए और ओवरसीज 65 करोड़ रुपए की कमाई कर कर ली है।
सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी Gadar 2
बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) के करियर की ये पहली फिल्म है, जो जिसने किसी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है और इतना बड़ा कलेक्शन अपने नाम किया है। इसके साथ ही ‘पठान’ के बाद ‘गदर 2’ बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि, अभी ‘जवान’ का कलेक्शन आना बाकी है।