G20 Summit Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज पहला दिन, आज पहला सत्र होगा “वन अर्थ” पर

G20 Summit Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज पहला दिन, आज पहला सत्र होगा

G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit ) का आज पहला दिन है. आज सबसे पहला सत्र है वन अर्थ पर है. ये सत्र सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक है.  फिर दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक वन फैमिली का सत्र होगा.  इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे.  फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे.  8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत होगी.  इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी.साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3 की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी. वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल  कोई उम्मीद नहीं दिख रही. दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं. G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.

भारत ने G20 शिखर सम्मेलन का थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ रखा

भारत जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कर रहा है. भारत ने अपनी अध्यक्षता में हो रहे इस जी20 आयोजन का थीम  ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस में इस थीम की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि भारत को जी20 की अध्यक्षता एक ऐसे समय मिली जब दुनिया बहुत बंटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की भारत की कोशिशों की भी सराहना की. जी20 शिखर बैठक के तीन सत्रों का नाम भी इसके थीम के आधार पर ही रखा गया है.

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो
शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक और स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरी बीच पर विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो बनाया है. यह लोगो 150 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा है.इसे बनाने के लिए रेत पर केसरिया सफेद हरे और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है.

“भारत किसी भी तरह के आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार”: जी20 स्पेशल सेक्रेटरी

ANI के अनुसार, दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 स्पेशल सेक्रेटरी ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि जी20 समिट में 10 हजार लोगों को संभालने के लिए टीम तैयार है.

इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत भारत मंडपम प्लास्टिक-फ्री
जी20 शिखर सम्मेलन के अधिकतर कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित होंगे. इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम को प्लास्टिक फ्री रखा गया है.

जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की सिक्योरिटी चेकिंग बढ़ाई
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके मद्देनजर पुलिस ने सिक्योरिटी चेंकिंग बढ़ा दी है. तिलक ब्रिज से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें पुलिस वाहनों को चेकिंग के बाद ही आगे बढ़ने दे रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *