दिल्ली में G20 समिट में आए मेहमानों के लिए भारत में खास इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा से लेकर के खान-पान तक का विशेष ख्याल रखा गया है. बता दें कि इन सब के दौरान फेमस शेफ कुणाल कपूर ने यूके, जापान और तुर्किए की फर्स्ट लेडीज के लिए स्पेशल लंच तैयार किया. उन्होंने इन मेहमानों के लिए खास डिश तैयार की. G20 में मेहमानों के लिए बनाए गए स्पेशल खाने को लेकर कुणाल कपूर ने अपनी खुशी भी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें
शेफ कुणाल कपूर ने इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा,”जी-20 शिखर सम्मेलन में यूके, जापान और तुर्की की फर्स्ट लेडीज के लिए खाने बनाने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. एक महत्वपूर्ण अवसर जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा!”
यहां देखें पोस्ट
पहली फोटो में शेफ कुणाल कपूर के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं. दूसरी फोटो में उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशादा की पत्नी हैं. तीसरी फोटो में तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान की पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके भी अपनी खुशी जाहिर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा, हम लोग इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मना रहे हैं, जिसके तहत मिलेट्स से बने कई भारतीय व्यंजनों का स्वाद दुनिया तक पहुंचाने का समय है.
यहां देखें ट्वीट
Here we goooooo! #G20SummitDelhi 🇮🇳
Super duper excited to serve all the First Ladies at the Summit. 😍
See you all soon! 🙂
The United Nations has declared 2023 as the ‘year of millets’ and to support this every meal I will serve today will revolve around the same idea.… pic.twitter.com/tK6g0034Xf
— Kunal Kapur (@ChefKunalKapur) September 9, 2023
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)