ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी अक्षता मूर्ति भी दिखीं. दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये. सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं. भारत आने से पहले ऋषि सुनक ने ये इच्छा जाहिर की थी कि वह किसी मंदिर में दर्शन करना चाहेंगे. अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है.
हिंदू होने पर गर्व- ऋषि सुनक
ऋषि सुनक कहते हैं कि उन्हें ‘हिंदू होने पर गर्व’ है और भारत उनके दिल के बेहद करीब है. फिर ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय बिजनेसमैन व इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. ऐसे में भारतीयों के लिए भी ऋषि सुनक खास स्थान रखते हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये हैं, और जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं.
PM मोदी और ऋषि सुनक के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर सुनक के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ब्रिटेन की ओर से मिले समर्थन की सराहना की, जिस दौरान जी20 की विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय भागीदारी हुई. अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद 43 वर्षीय सुनक की यह पहली भारत यात्रा है.
मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी स्थान पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नयी दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:-