
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कड़ी में लोक कल्याण मार्ग पर मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक कर चुके है। अब नौ सितंबर को पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके अलावा वो जी 20 समिट में हिस्सा भी लेंगे।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल बेहद टाइट रहने वाला है। इस दौरान समिट में हिस्सा लेने और इसकी मेजबानी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 देशों के विभिन्न नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। दुनिया के तमाम नेता दिल्ली बहुच चुके है। समिट के अलावा प्रधानमंत्री नेताओ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बैठकों का दौर 10 सितम्बर तक जारी रहने वाला है।
बता दें के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कड़ी में लोक कल्याण मार्ग पर मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक कर चुके है। अब नौ सितंबर को पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके अलावा वो जी 20 समिट में हिस्सा भी लेंगे।
बता दें कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बैठक है जो कि वर्किंग लंच बैठक होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मदी की कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील, नाइजीरिया के साथ भी बैठक होनी है।
अन्य न्यूज़