G-20 Summit: पिछले 2 महीनों से पूरी टीम के साथ घूमकर एक-एक रोड देख रहा, LG सक्सेना बोले- व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं

 LG Saxena

ANI

9 सितंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

जी20 की तैयारियों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पिछले 2 महीनों से हमारा फोकस था कि शहर ऐसा दिखे कि यहां कोई त्योहार होने वाला है। हम इस काम में करीब 2 महीने से लगे हुए हैं और कहीं ना कहीं अब ऐसी दिल्ली दिख रही है। जी 20 की मेजबानी करना कोई आसान काम नहीं है और हमारे प्रधानमंत्री ने इस चुनौती को स्वीकार किया। हमारी ये जिम्मेजारी बनती है कि हम इसे सफल बनाए। दिल्ली पुलिस सहित देश की अन्य सुरक्षा एजेंसी साथ-साथ काम कर रही हैं। विभिन्न राज्यों से सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया है। जो भी मेहमान यहां आ रहे हैं वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी। खाने-पीने के बहुत इंतजाम किए गए हैं। जितने भी प्रतिनिधि आ रहें हैं उन्हें भारतीय व्यंजन तो मिलेंगे ही साथ-साथ उनके अपने खाने के भी इंतजाम किए गए हैं। पिछले 2 महीनों से मैं पूरी टीम के साथ घूम रहा हूं, एक-एक रोड को देख रहा हूं।

9 सितंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। हमने लगभग छह महीने पहले जी20 की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन पिछले दो महीनों में हमारा ध्यान इस बात पर रहा है कि शहर को कैसे साफ किया जाए, सड़कों और फुटपाथों को कैसे बेहतर बनाया जाए और शहर में हरित स्थानों को कैसे बढ़ाया जाए। हमारे सामने बड़ी चुनौती शहर में साफ-सफाई की थी। एलजी ने कहा कि दो महीने पहले, जब हमने अलग-अलग इलाकों का दौरा करना शुरू किया, तो हमने देखा कि सड़कें बहुत गंदी थीं। शहर की 61 सड़कों से करीब 15,000 टन कूड़ा हटाया गया. फिर, इन सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया।

यह कार्यक्रम प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। राजनीतिक दृष्टि से विश्व में भारत की छवि नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। आर्थिक दृष्टि से दिल्ली आ रहे जी-20 प्रतिनिधिमंडल एक बड़ा कारोबार खड़ा करेंगे।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *