Firozabad News: घायल का इलाज कराने पहुंचे पूर्व पार्षद और डॉक्टर की नोकझोंक, मामला पहुंचा थाने

scuffle between former councilor and doctor who arrived for treatment of injured in Firozabad

सरकारी ट्रामा सेंटर, फिरोजाबाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घायल का उपचार कराने पहुंचे पूर्व पार्षद और उनके साथी ट्रामा सेंटर में मौजूद चिकित्सक व फार्मासिस्ट से भिड़ गए। घटना रात करीब 11 बजे की है। पूर्व पार्षद एवं ईएमओ में जमकर तड़का-भड़की हुई। ईएमओ ने सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है, जबकि पूर्व पार्षद की ओर से उपचार न करने व कमरा बंद कर तमाचा मारने की बात कहते हुए थाना उत्तर में दोनों ओर से तहरीर दी गई है।

पूर्व पार्षद मोहित अग्रवाल रविवार की रात अपने किसी परिचित के उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। बताया गया कि पूर्व पार्षद का परिचित युवक मारपीट की एक घटना में घायल हो गया था। घायल के उपचार को लेकर पूर्व पार्षद एवं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ योगेंद्र सिंह में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक जमकर तू तड़ाग होती रही। 

यह भी पढ़ेंः- देश-विदेश से आ रहे फोन: हेलो मथुरा में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; मंगला आरती व दर्शन का क्या है समय ?

चिकित्सक योगेंद्र प्रताप सिंह के बताया कि पार्षद नशे की हालत में थे। उन्होंने चिकित्सीय परीक्षण में मनमानी रिपोर्ट लगाने का दवाब बनाया। मना करने पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने की कोशिश की। चिकित्सक की ओर इस संबंध में पूर्व पार्षद मोहित अग्रवाल व दो अन्य के विरुद्ध थाना उत्तर में तहरीर दी गई है। 

यह भी पढ़ेंः- कोबरा का कहर: एक दर्जन गावों की बत्ती कर दी गुल, सांप की हरकत ने बिजली अधिकारियों के उड़ाए होश

वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि मेरे एक मित्र ट्रांसपोर्टर के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हो गई थी। इसमें वह घायल हो गया था। उसको रक्तस्राव हो रहा था। जब उपचार करने को कहा तो फार्मासिस्ट उपेंद्र बघेल  व अन्य ने कमरा बंद करके गाल पर तमाचे मारे। पूर्व पार्षद की ओर से भी थाना उत्तर पुलिस को तहरीर दी गई है। एसओ उत्तर कमलेश सिंह ने बताया कि सरकारी ट्रामा सेंटर में देर रात घटना हुई थी। जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *