FIFA World Cup Final Live Streaming: खिताबी मैच में Messi vs Mbappe की टक्कर देखने को फैन्‍स बेकरार, यहां है सारे सवालों के जवाब

हाइलाइट्स

पूरी दुनिया को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का इंतजार है
मेरी और एमबाप्पे के बीच फाइनल की जंग

नई दिल्ली. कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैसले की घड़ी अब करीब आ चुकी है. आज रात वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाली विजेता टीम का नाम सामने आ जाएगा. एक तरफ लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना तो दूसरी तरफ होगी एमबाप्पे की फ्रांस. दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है और फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. फैंस मुकाबले के कांटे के होने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं फ्रांस ने मोरक्को की टीम के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की थी. डिफेंडिंग चैंपियन या फिर फाइनल से पहले संन्यास की घोषणा कर चुके मेसी की अर्जेंटीना कौन जीतेगा खिताब.

अरे यार दिल कहता है Messi नहीं? लेकिन Mbappe भी… फीफा विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोल गए SRK

एमबाप्पे vs मेसी 

इस टूर्नामेंट में मेसी और एमबाप्पे के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो फ्रांस के कप्तान आगे नजर आते हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेलकर 6 गोल मारे हैं. वहीं मेसी ने इतने ही मुकाबले खेलने के बाद 1 कम 5 गोल मारे हैं.

कहां खेला जाना है फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को दोहा लुसैल स्टेडियम में खेला जाना है. लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां पर एक वक्त में तकरीबन 89 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

FIFA World Cup Final : सुनील गावस्‍कर ने बताया कौन बनेगा चैंपियन? सचिन तेंदुलकर से है खास कनेक्‍शन…

कब खेला जाना है फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच को भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेला जाना है.

कहां देखें फ्रांस-अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच?

कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच को भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स18 HD चैनल पर देखा जा सकता है. जबकि Jio Cinema ऐप पर भी इसको फ्री में देखा जा सकता है.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *