Etawah: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने की दामाद की हत्या, चार अरेस्ट

हाइलाइट्स

जिस युवक की हत्या की गई, उसने अपने ही गांव की ही लड़की से प्रेम विवाह किया था
लड़की के परिजनों ने अस्पताल से युवक का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में एक शख्स की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस युवक की अपहरण करने के बाद में हत्या की गई, उसने अपने ही गांव की ही लड़की से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से लड़की के परिजन बेहद खफा थे. परिजनों के डर से दोनों भागते फिर रहे थे. इस बीच लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया और इसकी जानकारी अपनी बहन को दी ताकि परिवार का गुस्सा खत्म हो जाए.

जिसके बाद लड़की की बड़ी बहन अस्पताल आई. उसने गुपचुप ढंग से लड़के का फोटो अपने पिता और जीजा को भेज दिया. जिसके बाद सभी जिला अस्पताल आए और चाय पिलाने के बहाने लड़के का अपहरण करके एक गाड़ी से करीब 20 किलोमीटर दूर ले गए, जहां गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. प्रमोद की हत्या के मामले में पुलिस ने रोशनी के पिता, भाई, जीजा और बड़ी बहन को हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,

हत्या का शिकार हुआ युवक प्रमोद राजपूत आगरा जिले के चित्रहाट इलाके के नौगांव का रहने वाला था. उसने अपने ही गांव की अपनी ही जाति की लड़की रोशनी से प्रेम विवाह रचा लिया था. रोशनी और प्रमोद का प्रेम विवाह लड़की के परीजनों को रास नहीं आया तो दोनों गांव से दूर पुणे में जाकर के अपना कामकाज कर जीवन यापन करने लगे, लेकिन जब रोशनी करीब 6 माह की गर्भवती हो गई तो प्रमोद और रोशनी दोनों इटावा आकर एक गुप्त स्थान पर रहने लगे. 8 सितंबर को प्रमोद अपनी पत्नी को लेकर इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला संयुक्त चिकित्सालय में डिलीवरी करने के लिए आया तो रोशनी ने अपनी बड़ी बहन आरती को बेटा होने की जानकारी दी. रोशनी ने सोचा कि अब शायद परिवार के लोग नाराज ना हो. लेकिन बेटे की पैदाइश की सूचना देना रोशनी को महंगा पड़ गया.

इसी सूचना के बाद रोशनी का जीजा, उसका भाई और पिता अस्पताल आए और चाय पिलाने के बहाने रोशनी के पति प्रमोद का अपहरण करके ले गई. शाम 7 बजकर 30 मिनट के करीब प्रमोद के अपरहण की जानकारी जब रोशनी को लगी तो पुलिस से संपर्क स्थापित किया. रोशनी ने इस बात की भी शंका जताई कि उसके पति प्रमोद की हत्या की जा सकती है. इसी आधार पर पुलिस ने सक्रिय होकर के प्रमोद को खोजना शुरू कर दिया. पुलिस ने गहन जांच के बाद में देर रात करीब पौने एक बजे प्रमोद के शव को इटावा मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पूठन सकरौली चौकी के पास एक निर्जन स्थान से बरामद कर लिया. पुलिस ने प्रमोद की हत्या के मामले में रोशनी के जीजा गंधर्व, उसकी बड़ी बहन आरती, भाईऔर  उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

प्रमोद की हत्या की सूचना मिलने के बाद इटावा के एसएसपी संजय कुमार महिला अस्पताल में रोशनी से बात करने पहुंचे, जहां रोशनी ने अपने पति से परिजनों की नाराजगी को लेकर जानकारी दी. पत्नी रोशनी ने अपने जीजा पर आरोप लगाया कि वह हमारी शादी से खुश नहीं थे. रोशनी और प्रमोद ने अपने घर से भाग कर शादी की थी. इसी बात से नाराज पिता और जीजा पप्पू ने प्रमोद को चाय के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी रोशनी की तहरीर के आधार पर धारा 364, 302, 201, 120 बी में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके तहत रोशनी के जीजा 35 वर्षीय गन्धर्व उर्फ पप्पू पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी अण्डावली थाना बलरई इटावा, 28 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी नौगवाँ थाना चित्राहाट आगरा, 60 वर्षीय नरोत्तम सिंह पुत्र दिवारीलाल निवासी नौगवाँ थाना चित्राहाट, 35 वर्षीय आरती पत्नी गन्धर्व उर्फ पप्पू निवासी अण्डावली थाना बलरई, इटावा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया.

Tags: Etawah news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *