UPSC Recruitment 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है. यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट और नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2253 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 27 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में काम करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
यूपीएससी में इन पदों पर होगी भर्तियां
कैटेगरी | UPSC EPFO PA भर्ती 2024 | UPSC EPFO Nursing Officer भर्ती |
सामान्य | 132 | 892 |
ईडब्ल्यूएस | 32 | 193 |
ओबीसी | 87 | 446 |
एसटी | 24 | 164 |
एससी | 42 | 235 |
यूपीएससी ईपीएफओ में नौकरी पाने की योग्यता
पर्सनल असिस्टेंट:- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी या हिंदी) में 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना चाहिए.
नर्सिंग ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग और राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स या नर्स और दाई (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिड-वाइफ) के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
यूपीएससी ईपीएफओ के लिए इन आयुसीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 30 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 33 वर्ष
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 35 वर्ष
PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 40 वर्ष
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
UPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
UPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
यूपीएससी में ऐसे होगा चयन
यूपीएससी ईपीएफओ पीए का चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर चयन: जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए एक पेन और पेपर आधारित भर्ती परीक्षा (आरटी) आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
नीट एग्जाम को एक बार में करना है क्लियर, तो इन बातों पर करें फोकस, सफलता चूमेगी कदम
IIT से पढ़ाई करने का सपना नहीं हो सका पूरा, तो अब मिल रहा है काम करने का मौका
.
Tags: Central Govt Jobs, Epfo, ESIC, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPSC
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:07 IST