Mohun Bagan Beat East Bengal Durand Cup 2023 Final: कोलकाता के क्लब मोहन बागान ने रविवार को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मोहन बागान ने ‘डूरंड कप 2023’ के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मोहन बागान सुपर जायंट ने कड़े मुकाबले वाले फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 1-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोहन बागान ने 23 साल बाद पहली बार डूरंड कप खिताब जीता। साथ ही वह 17वीं बार चैंपियन बना।
दिमित्री पेट्राटोस ने किया गोल
मैच की बात करें तो टीम के लिए करीब आधा घंटे तक 10 खिलाड़ी खेलते रहे। 62वें मिनट में अनिरुद्ध थापा को बाहर भेजे जाने के बाद मोहन बागान की टीम पिछड़ रही थी, लेकिन फिर 71वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिमित्री पेट्राटोस के शानदार एफर्ट से निर्णायक गोल कर दिया।
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) September 3, 2023
– विज्ञापन –
हार का लिया बदला
इस तरह मोहन बागान ने 2004 के डूरंड कप फाइनल में ईस्ट बंगाल से मिली हार का बदला ले लिया। इस मैच में उन्हें 1-2 से शिकस्त मिली थी। खास बात यह है कि ईस्ट बंगाल राष्ट्रीय स्तर का खिताब 11 साल से नहीं जीत पाई है। सीनियर लेवल पर उनका आखिरी खिताब 2012 में फेडरेशन कप रहा।
वहीं इस कांटे के मुकाबले के दौरान तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ईस्ट बंगाल के असिस्टेंट कोच डिमास डेलगाडो की जुआन फेरांडो के साथ बहस हो गई। हाथापाई के बाद दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में डिमास डेलगाडो को रेड कार्ड मिला।