रजत भटृ/गोरखपुर: दिवाली यानी खुशियों का त्योहार पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली का त्योहार नजदीक आने से मार्केट में अलग-अलग तरह के कई सजावटी सामान दिखाई देने लगे हैं. वहीं दिवाली के मौके को खास बनाने के लिए बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट्स आइटम मौजूद हैं. वहीं गोरखपुर में भी दिवाली को देखते हुए शहर के खास बाजार सच चुके हैं. जहां मिठाई शॉप पर कस्टमर के लिए खास ड्राई फ्रूट वाले मिठाई और कुछ अलग मिठाइयों की डिमांड बढ़ गई है.
शहर के गोलघर, विजय चौराहा, शास्त्री चौक, मोहद्दीपुर, असुरन और गोरखनाथ जैसे बाजारों में कस्टमर की जबरदस्त भीड़ हो रही है. यहां की बाजारों में त्यौहार के सभी सामान मौजूद हैं. जिसे लोग पसंद कर रहे और खरीद रहे हैं. त्योहारों को देखते हुए शहर के खास जगह पर भीड़ है और खास मिठाई वह गिफ्ट पैक की डिमांड है. इसका फायदा यह है कि इन्हें बच्चों के साथ बुजुर्ग भी आसानी से खा सकते हैं और यह किसी के लिए नुकसानदेह भी नहीं है.
ड्राई फ्रूट वाले गिफ्ट पैक की डिमांड
इस वक्त शहर के कई फेमस दुकानों पर ड्राई फ्रूट के गिफ्ट पैक साथ ही नट्स मिक्स की भी अधिक डिमांड है. नट मिक्स में अलसी, किया, क्रैनबेरी, सूरजमुखी, ब्लूबेरी, काजू, बादाम जैसे मिक्सर तैयार किए गए हैं. वही बाजार के उमेशा स्वीट्स गुडे बेकर्स और लक्ष्मी बेकर्स पर यह मौजूद है. जहां इसकी कीमत 7 सौ रुपए किलो है. तो वहीं इसके साथ मिक्स ड्राई फ्रूट वाले गिफ्ट हैंपर भी लोग खूब खरीद रहे हैं. इसकी भी बाजारों में जबरदस्त डिमांड है.
इन बाजारों में सब कुछ मौजूद
दुकानों पर त्योहारों को देखते हुए कुछ खास मिठाई तैयार की गई है, जिसमें मिक्सर मोतीचूर, मिक्स काजू कतली, स्टफिंग बालूशाही जैसे कई मिठाई मौजूद हैं. जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन सभी के दाम 500 रुपए से शुरू लेकर लगभग 1000-1200 रूपए तक है. वहीं उमेशा स्वीट्स के मालिक खुशाल खट्टर बताते हैं कि त्योहारों के लिए खास मिठाइयां तैयार की गई हैं. कुछ कम दाम में हैं तो कुछ थोड़े महंगे दोनों तरह के कस्टमर का इंतजाम किया गया है.
.
Tags: Diwali, Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 15:42 IST