DDU यूनिवर्सिटी को मिली नई कुलपति, कार्यभार संभालते ही कही ये बात

रजत भट्ट/गोरखपुर. सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और शिक्षाविद प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया. दरअसल, 4 सितंबर को गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेश सिंह का कार्यकाल समाप्त हुआ. प्रोफेसर पूनम टंडन इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी में भौतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्ष रही है.

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि अभी प्रोफेसर और अधिष्टताओं के साथ मुलाकात चल रही है. बातचीत करने के बाद यूनिवर्सिटी के लिए जिन बेहतर कार्यों पर सहमति बनेगी उसे रणनीति बनाकर तैयार किया जाएगा. अभी यूनिवर्सिटी की चीजों के बारे में जानना जरूरी है ताकि कमियों पर अच्छे से कम किया जा सके. साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए भी बेहतर काम किए जाएंगे और उन्हें अच्छी व्यवस्था दी जाएगी.

विदाई समारोह में शामिल हुए प्रोफेसर राजेश 
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह 4 सितंबर को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, प्रोफेसर राजेश सिंह ने महायोगी गुरु गोरखनाथ शोधपीठ में नाथ संप्रदाय के नवनाथ की मूर्तियों का अनावरण किया, साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, यूनिवर्सिटी में आज उनके विदाई समारोह के लिए कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें वह शामिल हुए वहीं A++ सेल्फी पॉइंट पर भी प्रोफेसर राजेश सिंह गऐ.

Tags: Education news, Gorakhapur, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *