DDU में 93 कैडेट्स NCC में हुए सलेक्ट: प्रशिक्षण के बाद तीनों सेनाओं को मजबूती देंगे, BALLB की परीक्षाएं 11 और 12 सितंबर को

गोरखपुर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रविवार को देशसेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं ने NCC में भर्ती होने के लिए पसीना बहाया। 44वीं बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके कंवर और सूबेदार मेजर पवन कुमार के देखरेख में आयोजित चयन कैम्प में B सर्टिफिकेट में 84 कैडेट्स और C सर्टिफिकेट के लिए 9 कैडेट्स का नामांकन किया गया।

जिसमें 63 बॉयज और 21 गर्ल्स कैडेट्स शामिल हैं। केडेट्स को 1600 और 800 मीटर रनिंग, पुशअप और शीटअप की शारीरिक दक्षता परीक्षा PET देने के बाद डाक्यूमेंट्स के आधार पर सलेक्शन किया गया । एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके कंवर ने कहा कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के कैडेट काफी अनुशासित है।

सेना के तीनों अंगों को मजबूती देते हैं NCC कैडेट्स
एनसीसी देश की एक सुरक्षा एजेंसी है। भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, कॉलेजों और सम्पूर्ण भारत की यूनिवर्सिटीज में कैडेटों का एक स्वैच्छिक संगठन है। जो कॉलेज के अनुशासित और देशभक्त युवाओं को भविष्य के लिए नेतृत्व देता है। यह सेना के तीनों अंगों को अपने कुशल प्रशिक्षण से मजबूती देते हैं। इस दौरान डीडीयू के एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर कैप्टन दिग्विजयनाथ मौर्य, डॉक्टर लेफ्टिनेंट अनुपम सिंह, कैडेट तृप्ति सिंह, मानसी शुक्ला, प्रियांशी शुक्ला, वृंदा पाण्डेय, शिवम गुप्ता, अंकित विश्वकर्मा, विकास तिवारी, अंडर ऑफिसर हिमांशु कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित मिश्रा और सीनियर अंडर ऑफिसर रितेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

BALLB फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 और 13 को
BALLB फोर्थ सेमेस्टर की ट्यूटोरियल परीक्षा लॉ फैकल्टी में 12 और 13 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इसकी डिटेल्स 11 सितम्बर को फैकल्टी के नोटिस बोर्ड पर जारी होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *