DDA Housing Scheme 2023: लग्जरी घर खरीदने का मौका दे रहा है डीडीए, Delhi में बनेगा आशियाना

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी नई हाउसिंग स्कीम की शुरुआत कर दी है। इस हाउसिंग स्कीम की शुरुआत 30 नवंबर से हुई है। डीडीए की इस नई आवासीय योजना में ई नीलामी प्रारूप के तहत पेंट हाउस सुपर एचआईवी और अन्य फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत 2093 लग्जरी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

यह सभी फ्लैट्स द्वारका के पास इलाके में स्थित है जिनकी बिक्री के लिए डीडीए ने ऑक्शन की विधि अपनाई है। डीडीए द्वारा पहली बार है जब ई ऑक्शन  करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बृहस्पतिवार 30 नवंबर से हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक पेंटहाउस से लेकर लग्जरी फ्लैट खरीदने के इच्छुक खरीदारों को इस योजना में रजिस्टर करने के लिए ₹2500 की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के साथ ही ऑक्शन की प्रक्रिया में आवेदक शामिल हो सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों को फ्लैट देखने के लिए 20 दिन का समय मिलेगा। जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है वही ऑनलाइन ही ई ऑक्शन की शुरुआत 5 जनवरी 2024 से होगी।

बता दें कि दिवाली विशेष आवासीय योजना 2023, नवनिर्मित या शीघ्र तैयार होने वाले फ्लैट की ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये आवंटन से संबंधित है। द्वारका के सेक्टर-19 बी में 14 पेंटहाउस, 170 सुपर एचआईजी और 946 एचआईजी, जबकि सेक्टर-14 और लोक नायक पुरम में क्रमशः 316 और 647 एमआईजी (मध्यम आय समूह के लिए) फ्लैट हैं। 

‘पेंटहाउस’ इमारत के शीर्ष पर बने बड़े कमरे वाले फ्लैट होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन ई-नीलामी पांच जनवरी, 2024 को शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट आवंटन की योजना के लिए पंजीकरण 24 नवंबर को शुरू हुआ था और यह योजना 31 मार्च 2024 को बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत मौजूद फ्लैट नरेला, द्वारका और नायक पुरम में स्थित हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *