ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को माहौल उस बेहद भावुक हो गया, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगा दी। उन्हाेंने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…’, ‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’ गाने गाए। इससे पहले उन्होंने लाडली बहनों के चरण धोए और फिर उनके खातों में सरकारी स्कीम की रकम ट्रांसफर की।
ग्वालियर में आज आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने राखी के त्यौहार की महत्ता बताते हुए कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण के जख्मी हाथ पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर पट्टी बांधी थी, ये पवित्र त्योहार तब से चला आ रहा है। मेरी बहनो! मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है और मैं मेरी बहनों के जीवन में कांटे नहीं रहने दूंगा। इस मौके पर सीएम चौहान ने बहनों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि ‘लाडली बहना’ योजना का रुपया रुपया नहीं है, बल्कि मेरी बहनों का सम्मान है। इसकी वजह से आज बहनें खुद को आर्थिक रूप से मजबूत महसूस कर रही हैं।
इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से गांव की बहनें आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं। अब बहनों के लिए और भी कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। भाई शिवराज आपको वचन देता है कि आपकी आमदनी 10 हजार रुपए महीना करना मेरी जिम्मेदारी है।