CM भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ED का छापा

दिल्ली/रायपुर. शराब घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. मामले की जांच की आंच अब छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के दरवाजे तक पहुंच गई है. ईडी की टीम ने सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर छापा मारा है. सीएम बघेल के OSD मनीष बंछोर के आवास पर भी दबिश दी गई है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में विनोद वर्मा बेहद चर्चित नामों में से एक हैं. आशीष वर्मा और कारोबारी विजय भाटिया के घर भी ED की टीम ने दबिश दी है.

भिलाई के 3 स्थानों पर भी ईडी ने दबिश दी है. सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बनछोर और कारोबारी विजय भाटिया के घर पर सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची गई. फिलहाल टीम की जांच जारी है.

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

शराब घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अब छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई कर रही है. ईडी की दबिश के बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’आदरणीय प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी!…. मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.’

ED raid, ED raid in Chhattisgarh, Chhattisgarh liquor scam, Jharkhand liquor scam, ED raid on vinod verma, who is Vinod Verma, Chhattisgarh Sharab Ghotala, ED raid news, CG ED raid, ED Raid on cm bhupesh baghel osd, liquor scam ED action, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Excise Department, raipur news, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, विनोद वर्मा पर ईडी रेड, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडजी पर ईडी रेड, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग,

ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट. raid

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव पर 2000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगाया गया है. ईडी ने दावा किया है कि विशेष सचिव ने नीति में बदलाव किया और इस घोटाले को अंजाम दिया. जांच एजेंसी ने इस मामले में 12 मई को विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: शराब घोटाला: झारखंड के कई शहरों में ईडी की रेड, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के भी ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

मालूम हो कि झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के निजी आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. बताया गया था कि यह छापेमारी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के शराब माफियाओं से कनेक्शन के कारण की गई थी. आरोप है कि माफिया योगेंद्र तिवारी के बिजनेस में रोहित उरांव का बड़ा निवेश है. ईडी की ये छापेमारी रांची के हरमू और बरियातू में हुई थी. इस बीच छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में धनबाद, जामताड़ा समेत विभिन्न शहरों में शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी के कई ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.

Tags: Bhupesh Baghel, Big raid, Chhattisgarh news, ED, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *