Cincinnati 2022 Final: पेट्रा क्वितोवा पहली बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंची

हाइलाइट्स

पेट्रा क्वितोवा पहली बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंची
तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में मैडिसन कीज को दी मात
फाइनल में फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गर्सिया से होगी भिड़ंत

मैसन. पेट्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मैडिसन कीज (Madison Keys) को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (सिनसिनाटी ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया है. बत्तीस वर्षीय क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं. फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गर्सिया से होगा.

कारोलिन सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं. उन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर लगातार सातवां मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु 10 साल में पहली बार नहीं लेंगी हिस्सा, लक्ष्य-प्रणय से गोल्ड की उम्मीद

सिनसिनाटी में 2019 की चैंपियन कीज ने इस सप्ताह तीन ग्रैंड स्लैम विजेताओं को हराया था लेकिन वह क्वितोवा को हराने में नाकाम रही. पुरुष वर्ग का फाइनल विश्व में 152 नंबर के क्रोशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच और विश्व में नंबर चार स्टेफनोस सिटसिपास के बीच खेला जाएगा.

कोरिच ने सेमीफाइनल में कैमरन नोरी को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि सिटसिपास ने शीर्ष रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 6-3 से हराया.

Tags: Cincinnati Open, Tennis, Tennis Player

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *