जनरेटर भी नहीं हुआ चालू
लाखों रुपए के जनरेटर अस्पताल में लगाए गए हैं। जिसका कनेक्शन भी चालू है। लेकिन इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ही कही जा सकती है कि अस्पताल मे जनरेटर समय पर चालू नहीं हो पाए, और मरीज 3 घंटे तक परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई गंभीर केस नहीं आया। अन्यथा उपकरण बंद होने से किसी की जान भी जा सकती थी।
5 दिन में दूसरी बार बिगड़े हालात
आपकों बता दे कि करोड़ों के मेडिकल कालेज में ऐसा होना आम हो गया है। पिछले 5 दिन पहले भी अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीज परेशान हो गए थे। उस दिन भी मोबाईल की टार्च की रोशनी से मरीजों का इलाज किया गया था। वहीं लाईट बंद होने से कई मरीज लिफ्ट में फंस गए थे।
गायनिक वार्ड में भर गया पानी
इसी अस्पताल में बारिश के कारण गायनिक वार्ड में पानी भर गया। जिससे गायनिक वार्ड में भर्ती महिलाएं और उनके परिजन काफी देर तक परेशान थे।
गौरतलब हो कि इस नई बिल्डिंग में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से ऐसे हालत अक्सर बारिश के बाद निर्मित हो जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने पानी निकासी की व्यवस्था तक नहीं बनाई है।