CG Election: कौन सा फॉर्म भरेंगे तो मिलेगी ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा?

रिपोर्ट – आकाश शुक्ला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राजधानी पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में समझाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाता छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे. कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के एक दल ने पिछले दो दिनों के दौरान राजनीतिक दलों, कानून-व्यस्था से जुड़े विभागों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों (एसपी), राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कीं.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था से जुड़े विभागों को चुनाव के दौरान शराब, नकदी, मुफ्त वस्तुओं और नशीली वस्तुओं की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए राज्य में 105 चेक पोस्ट को चालू रखने तथा वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 11 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.

Voter Helpline, cg voter list, Voter Helpline Election Commission of India, VOTERS’ SERVICE PORTAL, The Election Commission of India, CG Vidhan Sabha Chunav 2023, CG Chunav, Chhattisgarh Election, Vote from home sewa, cg news, Chief Election Commissioner, Chhattisgarh News, Voter list, Assembly Elections

छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पांच पिछड़ी जातियों के लिए खास अभियान
कुमार ने बताया कि दूसरे विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) के दौरान आदिवासी बहुल राज्य में पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों (पीवीटीजी) अबुझमाड़िया, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर और बैगा मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नामांकन के लिए एक गहन अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने-ले जाने की सुविधा भी मिलेगी.

फॉर्म 12डी के जरिए घर से वोट की सुविधा
कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा होगी. यही सुविधा दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत से अधिक) को मिलेगी. ये चुनाव अधिसूचना लागू होने के पांच दिनों के भीतर फॉर्म 12डी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

900 संगवारी मतदान केंद्र महिलाएं संभालेंगी
छत्तीसगढ़ में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24,109 हैं. उनमें से 900 ‘संगवारी’ मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा, जिनमें महिला सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं, 90 मतदान केंद्र दिव्यांग जनों द्वारा प्रबंधित होंगे. कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, व्हीलचेयर और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

Tags: Assembly election, CG News, Chhattisgarh Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *