CBSE 10वीं और 12वीं में हो गए हैं फेल, तो मिलेगा मौका एक और मौका, पढ़ें खबर

सच्चिदानंद/पटना. अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड के 10वीं या 12वीं में फेल हो गए हैं और घर में खूब डांट खाने को मिली है, तो कोई बात नहीं. अब आप घर वालों को थोड़ा खुश कर सकते हैं. क्योंकि सीबीएसई आपको एक और मौका देने जा रहा है. आपको बस इस बार खूब मेहनत कर पढ़ाई करनी होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई बिहार के वैसे 40 हजार छात्रों को मौका देने जा रही है, जो 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षा में असफल (फेल) हो गए थे और कंपार्टमेंट परीक्षा में भी उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे. उनके लिए उत्तीर्ण होने का एक मौका मिलने वाला है. इसके लिए 12 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

बिहार के करीब 40 हजार ऐसे विधार्थी हैं, जो 10वीं और 12वीं में सफल नहीं हो पाए थे. इसके लिए छात्रों को 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है. इसके लिए छात्रों को 1500 रुपए शुल्क के तौर पर देने होंगे. वहीं, विलंब शुल्क के साथ छात्र 12 से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ दो हजार अतिरिक्त देना होगा. आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान असफल विद्यार्थीयों को दोबारा मौका नहीं मिला था. उन्हें भी इस बार मौका मिलने वाला है.

कोरोना काल वाले भी दे सकते हैं परीक्षा

कोरोना काल यानि कि साल 2020, 2021 और 2022 में बोर्ड परीक्षा नहीं ली गई थी. स्कूल के प्री बोर्ड और 9वीं वार्षिक परीक्षा रिजल्ट को आधार पर बोर्ड एग्जाम तैयार किया गया था. इसमें भी कई विद्यार्थी असफल हो गए थे. इन सालों में फेल विद्यार्थियों के अलावा कंपार्टमेंट 2023 के विद्यार्थीयों को भी मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही इंप्रूवमेंट वाले छात्र भी 10वीं और 12वीं 2024 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *