Cash for Query: महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर गुरुवार को होगी एथिक्स कमेटी की बैठक

Cash for Query: महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर गुरुवार को होगी एथिक्स कमेटी की बैठक

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा सांसद हैं.

नई दिल्ली:

लोकसभा की आचार समिति तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ (Cash for Queries) के आरोपों पर गुरुवार को पहली बैठक करेगी. इसमें शिकायतकर्ता बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई अपने बयान दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गई शिकायत में देहाद्रई की ओर से शेयर किए गये दस्तावेजों का जिक्र किया है. बिरला ने मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति को भेज दिया.

दुबे ने कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अदाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे सबूत शेयर किए हैं, जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता.

आचार समिति के गुरुवार के कार्यक्रम के अनुसार, ‘‘सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने में सीधी संलिप्तता के आरोपों पर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को दी गई शिकायत के संबंध में वकील जय अनंत देहाद्रई के मौखिक साक्ष्य. सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने में सीधी संलिप्तता के आरोपों पर दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को दी गई शिकायत के संबंध में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के मौखिक साक्ष्य.”

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने आरोपों को खारिज कर दिया है. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 सवालों में 50 अदाणी ग्रुप पर केंद्रित थे.

हाल ही में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी, जिनकी बेदाग छवि के कारण विपक्ष को उन पर हमले का कोई मौका नहीं मिला, उनकी ‘‘छवि खराब करने और उन्हें असहज करने” के लिए गौतम अदाणी पर निशाना साधा. हीरानंदानी ने कथित रूप से संसद में प्रश्न पूछने के लिए तृणमूल सांसद को पैसे दिये थे.

 

ये भी पढ़ें:-

हीरानंदानी ने दुबई में भारतीय दूतावास को दिया है हलफनामा, महुआ मोइत्रा ने उठाए थे सवाल

महुआ कैश कांड : अश्विनी वैष्णव ने निशिकांत दुबे के सवालों को बताया “गंभीर”, BJP सांसद बोले- “धर्म युद्ध की शुरुआत…”

“सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है…”, BJP नेता निशिकांत दुबे का महुआ पर तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *