Career Tips: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी युवा उम्मीदवार इस एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा मौका है। बता दें कि इस भर्ती के तहत 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इन वैकेंसी से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं।

कुल पद

119

महत्वपूर्ण तारीख

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि 27 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसे में वह वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 26 जनवरी है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट कर फॉर्म भर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। 10वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस

जनरल कैटेगरी के युवाओं को 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के युवाओं को कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे होगा सिलेक्शन

आपको बता दें कि योग्यता के आधर पर हर पद के लिए अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस है। हांलाकि आवेदन करने वाले युवाओं को रिटेन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट देना होगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

सैलरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गए पदों पर सिलेक्शन के बाद 31,000 रुपए से लेकर 1,10,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। लेकिन किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी। इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन से मिलेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *