BSF Foundation Day: बीएसएफ स्थापना दिवस पर हजारीबाग पहुंचे अमित शाह, जवानों को दी श्रद्धांजलि

highlights

  • बीएसएफ स्थापना दिवस पर हजारीबाग पहुंचे अमित शाह
  • बोले- ‘हमारे सैनिक पर पुरे देश को गर्व है..’
  • ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले BSF जवानों को श्रद्धांजलि भी दी 

 

 

Hazaribagh:  

Jharkhand News: एक तरफ बिहार में सियासी पारा गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे ने विपक्षी नेताओं को परेशानी में डाल दिया है. बता दें कि आज झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए हैं. इस दौरान अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले बीएसएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस परेड की सलामी भी ली. वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, ”मैं बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश को सैनिक पर गर्व है.”

आपको बता दें कि आगे केंद्रीय गृह मंत्री ने ये भी कहा कि, ”बीएसएफ के लाखों सीमा प्रहरियों ने अपने जीवन का स्वर्णकाल 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के रेगिस्तान में, तो कहीं हरामी नाला की दलदलों में तो कहीं सुंदरनगर के जल में बिताया है. वहीं बीएसएफ ने जिस तरह से अपने परिवार से दूर रहकर दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है. उसके लिए पूरा देश बीएसएफ जवानों को सलाम करता है और उन पर गर्व करता है.”

बीएसएफ ने दुश्मनों को मुंहतोड़ दिया जवाब

आपको बता दें कि बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बीडीएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि, ”सीमा पार से गोलीबारी की हालिया घटनाओं में बीएसएफ ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीएसएफ ने हथियारबंद घुसपैठियों को भी मार गिराया था. पिछले एक साल में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आ रहे 90 ड्रोनों को मार गिराया और 1000 किलो हेरोइन जब्त की. पिछले एक साल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 20 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं. 150 किलो से ज्यादा सोना भी बरामद किया गया.”

अमित शाह ने ट्वीट के माध्यम से भी दी बधाई

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, ”मैं बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर बल के सभी सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. देश को बीएसएफ पर गर्व है जो अपनी बहादुरी से हमारे देश की सीमाओं को अभेद्य रखता है. मैं बीएसएफ के वीर शहीदों को सलाम करता हूं, देश आपके बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी किया पोस्ट

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीएसएफ को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”सीमा सुरक्षा बल के महिला और पुरुष कर्मियों को हमारा सलाम और आभार, जो रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करने के 58 साल पूरे होने का जश्न मनाता है. एक राष्ट्र के रूप में हम आपके अदम्य साहस, प्रेरक बलिदान, धैर्य, दृढ़ संकल्प और वीरता पर हमेशा ऋणी और बेहद गर्व महसूस करते हैं.” गौरतलब है कि सीमा बल का सबसे पुराना प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग के मेरू में स्थित है, जहां पहली बार समारोह का आयोजन किया जा रहा है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *