BPSC Teacher Recruitment: ‘आंसर की’ में अगर दिख रही गलती तो… अब इस दिन तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

सच्चिदानंद/पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर की पिछले दिनों जारी किया था. इस आंसर की के जरिए अभ्यर्थी मिलान कर यह देख सकते हैं कि उनके कितने सवाल सही हो रहे हैं और उन्हें कितने मार्क्स आ रहे हैं. इस दौरान अगर किसी सवाल के उत्तर में आपत्ति या यह लगे कि आयोग के द्वारा जारी आंसर की में गड़बड़ी है, तो वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए पूर्व में पांच सितंबर से वेबसाइट पर ऑप्शन को खोला गया था जो कि सात अगस्त तक मान्य था. लेकिन अब इसकी तारीखों में बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि सभी प्रश्नों के उत्तर दिनांक एक सितंबर से ही आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है.

आयोग ने नोटिस निकालते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वो उत्तर का मिलान आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पुस्तिका (श्रृंखला ‘A’/ श्रृंखला ‘E’) से कर लें. जिन उम्मीदवारों को उक्त विषयों के किसी भी प्रश्न के आयोग के द्वारा जारी उत्तर पर आपत्ति हो, तो वो अपने Username एवं Password से Login करते हुए डैशबोर्ड पर सात सितंबर के बजाय अब 11 सितंबर तक आपत्ति प्रमाणिक स्रोत या साक्ष्य (सबूत) के साथ अपलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि, ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से किया गया आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगा. जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई तो उन उत्तरों को आदर्श उत्तर माना जाएगा. इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी.

24 से 26 अगस्त तक हुई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा

बता दें कि, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विषयों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में हुआ था. प्रश्न पुस्तिका के सभी प्रश्नों के प्रोविजनल उत्तर पिछले दिनों जारी किया गया था, जो अभी भी बेवसाइट पर अपलोड है.

Tags: Bihar News in hindi, BPSC, BPSC exam, Local18, PATNA NEWS, Teachers Recruitment Scam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *