सच्चिदानंद, पटना. 67वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. वैसे अभ्यर्थी जो मेंस की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके लिए बीपीएससी ने नोटिस निकाला है. इस नोटिस में 67वीं मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा गया है. यह प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है. आयोग द्वारा जारी नोटिस में डॉक्यूमेंट के भेजने के तरीकों के बारे में भी बताया गया है. आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30-31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी को किया गया था. इसमें करीब 11000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के जरीए 802 रिक्तियों को भरना है.
क्या है नोटिस में आदेश
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया कि 67वीं संयुक्त (मुख्य) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने User Name & Password से Login करते हुए डैशबोर्ड पर अपना संबंधित दस्तावेज या प्रमाण पत्र को 01 सितंबर से 05 सितंबर तक (100 KB PDF size) अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.
इस मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, वे निर्धारित इंटरव्यू तिथि को अपलोड किए गए प्रमाण-पत्र की मूल प्रति और दो सेट छायाप्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे. किसी भी प्रमाण-पत्र के लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा.
इस दिन आ सकता है रिजल्ट
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 11 हजार अभ्यर्थी ‘मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त को ही जारी किया जाना था लेकिन जारी नहीं हुआ. अब 5 सितंबर के बाद रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसपर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
.
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 08:48 IST