BPSC Teacher Exam 2023 Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने राज्य में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. इसी के साथ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है. इससे पहले बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कराया था.
आंसर की जारी करने के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वह उत्तरों का मिलान क्वेश्चन बुक सीरीज ए से सीरीज ई से कर लें. इसके अलावा अगर उम्मीदवारों को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह उस पर 5 से 7 सितंबर के बीच ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं.
कब तक आएगा रिजल्ट
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम चरणों में घोषित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद माध्यमिक के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. शिक्षक भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पोस्टिंग से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. फिलहाल परीक्षा की आंसर की चेक करने के लिए नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
BPSC Teacher Exam 2023 Answer Key Direct Link
ये भी पढ़ें-
केवल 64000 में टॉप की यूनिवर्सिटी से करें बीटेक, 25 लाख तक मिलता है पैकेज
Best MBA Colleges: मात्र 2 लाख में एमबीए और करोड़ों का पैकेज, एडमिशन मिलना मतलब नौकरी की गारंटी
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 01:07 IST