Bokaro News: भोजूडीह स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट व टाइमिंग

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो जिला अंतर्गत भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया गया है. इनमें हावड़ा-रांचा-हावड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर-शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस, आनंद विहार-पूरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस और टाटा-धनबाद-टाटा स्वर्णरेख एक्सप्रेस शामिल है. भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठरहाव चालू होने से यहां से यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.

भारतीय दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का प्रयोगात्मक ठहराव चालू किया जा रहा है. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से भोजूडीह स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा.

जानें ट्रेनों के ठहराव का समय
ट्रेन संख्या-18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा) इण्टरसिटी एक्सप्रेस भोजूडीह स्टेशन पर 5 सितंबर से क्रमशः रात्रि 18:08 बजे और सुबह 09:16 बजे रूकते हुए चलेगी.
ट्रेन संख्या-15021/15022शालीमार-गोरखपुर-शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस भोजूडीह स्टेशन पर 5 सिंतबर से क्रमशः रात्रि 02:52 औऱ रात्रि 02:10 बजे रूकते हुए चलेगी.
ट्रेन संख्या 12815/12816 आनन्द विहार-पूरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस भोजूडीह स्टेशन पर 6 सिंतबर से क्रमशः रात्रि 21:13 और रात्रि 02:01 बजे रूकते हुए चलेगी.
ट्रेन संख्या 13301/13302 टाटा-धनबाद-टाटा स्वर्णरेख एक्सप्रेस भोजूडीह स्टेशन पर क्रमश प्रातः 07:20 औऱ रात्रि 19:42 बजे रूकते हुए चलेगी.
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव का समय अन्य स्टेशनों पर पहले के भांति ही रहेगा.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *