Billie Jean King Cup: ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान की जीत के साथ आगाज

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान की जीत के साथ आगाज
ऑस्ट्रेलिया 48 साल में पहली बार खिताब जीतने के प्रयास में
ऑस्ट्रेलिया ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान ने महिला टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट बिली जीन किंग कप के पहले दिन अपने अपने मुकाबले जीते. ऑस्ट्रेलिया 48 साल में पहली बार खिताब जीतने के प्रयास में है. उसने ग्रुप बी में स्लोवाकिया को 2-1 से हराया. स्टोर्म सैंडर्स और एला टोमजानोविच ने अपने अपने एकल मुकाबले जीते.

कजाखस्तान ने ग्रुप सी में इसी अंतर से ब्रिटेन को हराया. यूलिया पुतिनत्सेवा और विम्बलडन चैम्पियन एलेना राइबाकिना ने अपने अपने एकल मैच जीते. पहले फेड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने 1964 से 1974 के बीच सात खिताब जीते हैं. सैंडर्स ने विक्टोरिया कुजमोवा को 6-4, 6-3 से हराया जबकि एला ने अन्ना कैरोलिना एस को 6-1, 6-2 से मात दी. कुजमोवा और टेरेजा मिहालिकोवा ने युगल में सैंडर्स और एलेन पेरेज को हराया.

यह भी पढ़ें- Barmer: जहां स्केटिंग का नाम तक लोग नहीं जानते, उस थार की बेटी ने नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड

दूसरे मैच में पुतिनत्सेवा ने कैटी बूल्टेर को 4-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी जबकि राइबाकिना ने हैरियट डार्ट को 6-1, 6-4 से हराया. युगल में राइबाकिना और अन्ना डानिलिना को ओलिविया निशोल्स और एलिशिया बर्नेट ने 7-5, 6-3 से हराया. टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें तीन तीन के चार समूहों में बांटा गया है. हर मुकाबले में दो एकल और एक युगल मैच होगा. ग्रुप विजेता सेमीफाइनल खेलेंगे.

Tags: Australia, Tennis, Womens Tennis Association

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *