Bihar Weather Update: अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार के 19 और दक्षिण बिहार के 5 जिलों में होगी हल्की बारिश! जानें मौसम का पूर्वानुमान

उधव कृष्ण/पटना. बिहार के अधिकांश जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार के 19 और दक्षिण बिहार के पांच जिले में एक-दो स्थानों पर आंशिक बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर आंशिक बारिश देखने को मिल सकती है. रविवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पटना और आसपास इलाकों में आज (रविवार) भी बादल छाए रह सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से गुजर रहा है. जबकि, चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा की उम्मीद जताई गई है. इससे पहले, पटना व इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार की दोपहर तक गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश ने राहत दी. आधे घंटे तक कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तरी व दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है.

इस कारण हुई बारिश

Indian Metrological Department (आईएमडी), पटना के अनुसार, तेज धूप और नमी के प्रवाह से गरज व तड़क वाले बादल बनने लगे और नमी का प्रवाह बढ़ते ही पटना और वैशाली में बादलों का एक विशेष सेल बना जिससे तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि, इससे पहले दोपहर तक पटना, गया और भागलपुर सहित राज्य के अधिकतर जिलों में उमस और गर्मी से लोग बेहाल दिखे.

कहां कितनी हुई बारिश

शनिवार की शाम से उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. इनमें पूर्णिया में 19.7 मिलीमीटर (एमएम), मुजफ्फरपुर में 16 एमएम, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 14.4 एमएम, पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर में 52.2 एमएम, सीतामढ़ी में 31 एमएम, मधुबनी के माधवपुर में 12.4 एमएम, और जमुई में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई.

इसके अलावा भी विभिन्न स्थानों पर छिटपुट वर्षा देखने को मिली. वहीं, बीते 24 घंटों में राजधानी पटना में 36.5 डिग्री, पूर्णिया में 35.8 डिग्री, गया में 35.6 डिग्री और भागलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Tags: Bihar News in hindi, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *