Bihar Politics: RJD की MY से BAAP की ओर बढ़ने की तैयारी, उधर Y पर NDA कर रहा खेला!

हाइलाइट्स

मुस्लिम यादव समीकरण की राजनीति से आगे बढ़ रही RJD.
MY के साथ BAAP समीकरण की ओर बढ़ने हुई तैयारी.
एनडीए खेमा MY में Y पर सेंध लगाने की कर रहा कवायद.
नंद किशोर यादव के बाद अब नरेन्द्र नारायण यादव पर दांव.

पटना. बिहार में जातीय गणना के बाद एनडीए की नजर सबसे बड़ी जाति समुदाय में से एक यादव पर है, जिसकी आबादी बिहार में चौदह प्रतिशत से कुछ अधिक है. यह जाति समुदाय बिहार की सियासत को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला माना जाता है. एनडीए इसके कुछ हिस्से को अपने पाले की योजना पर बहुत पहले से काम कर चुकी है. इस क्रम में एनडीए ने अब एक और कदम बढ़ा दिया है. दरअसल, एनडीए की ओर से बिहार विधान सभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव को बिठा बड़ा मैसेज दिया तो वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी पर जदयू ने अपने वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिठाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिर कर दिया है और संख्या बल के लिहाज से उनका चुना जाना भी तय है.

बिहार में एनडीए के लिए यादव जाति कितना महत्वपूर्ण है इसी से समझा जा सकता है कि जब नीतीश मंत्रिमंडल की शपथ ली जा रहा थी तब नीतीश कुमार और दो डिप्टी सी एम के शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने अपने सबसे वरिष्ठ विधायक वीजेंद्र यादव को शपथ दिलायी. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी दो से ज्यादा विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है. वहीं, एनडीए लोकसभा चुनाव में पांच से ज्यादा यादव उम्मीदवार उतार सकता है. बता दें कि वर्तमान में एनडीए की तरफ से पांच यादव सांसद हैं और इस बार यादव वोटर को मैसेज देने के लिए यादव उम्मीदवार की संख्या भी बढ़ सकती है.

जदयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल कहते हैं कि नीतीश कुमार तमाम जातियों को लेकर चलते हैं और कोसी जैसे इलाके से जो यादव बाहुल्य वाला इलाका माना जाता है, यादव जाति के दो बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देकर ये मैसेज भी साफ साफ दे दिया है कि यादव जाति को लेकर उनके मन में कितना सम्मान है. लोकसभा चुनाव में  इसका असर भी देखने को मिलेगा.

वहीं, आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन कहते हैं कि जिन्हें जाति की राजनीति करनी है करे, लेकिन तेजस्वी जी समाज के हर वर्ग को लेकर चलने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा भी है कि मैं A TO Z की राजनीति करता हूं और जानता ये अच्छे से जानती भी है. लोकसभा चुनाव हो या विधान सभा चुनाव चुनाव, जनता का आशीर्वाद तेजस्वी जी को मिलना तय है. हमारे नेता जाति जोड़ने का काम करते हैं, जातियों में तोड़ने का नहीं.

Tags: Bihar NDA, Bihar politics, Bihar rjd, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *