Bihar: 3.5 करोड़ रुपए के गोल्ड के साथ पकड़ा गया महाराष्ट्र का तस्कर, पटना में करनी थी डिलीवरी

पूर्णिया. बिहार की पूर्णिया पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने करोड़ों रुपए मूल्य के तस्करी के सोने के साथ एक कूरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. बायसी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब दालकोला चेक पोस्ट पर एक बस को रोक कर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई है. सोना उस लड़के के पेट में बेल्ट की तरह बंधा हुआ था.

पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बरामद सोने का आज के डेट में  अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 3 करोड़ 53 लाख रुपया है. एसपी आमिर जावेद ने बताया कि गिरफ्तार युवक सोमनाथ महाराष्ट्र के सोलापुर का निवासी है. वह सोना लेकर सिलीगुड़ी से पटना जा रहा था. पटना में किसी अन्य व्यक्ति को सोना डिलीवरी देना था. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि यह किसी बड़े गिरोह का कारोबार है. इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है.

एसपी ने कहा कि सोमनाथ ने बताया कि वह कूरियर ब्वॉय का काम करता था. सिलीगुड़ी में किसी ने उसे सोना लेकर पटना पहुंचाने के लिए कहा था. इसके एवज में उसे 20 हजार रुपया दिया गया था. एसपी अमीर जावेद ने बताया कि बरामद सोने की बिस्किट पर यूएई की मोहर लगी है. यह सोना 24 कैरेट का है, वहीं गिरफ्तार कूरियर ब्वॉय सोमनाथ ने कहा कि सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति ने उसे सोना देकर पटना ले जाने के लिए कहा था.

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उसका पुणे से ही कांटेक्ट हुआ था. तब वह महाराष्ट्र से सिलीगुड़ी पहुंचा, जहां सोना तस्कर ने उसके पेट में सोना बांध दिया लेकिन यह नहीं बताया कि इसमें क्या चीज है. उन्हें सोने के बारे में जानकारी नहीं थी. वह सिर्फ इसको लेकर बस से पटना जा रहा था, हालांकि गिरफ्तार कूरियर ब्वॉय की बात में कितनी सच्चाई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही सारी बातों का खुलासा हो जाएगा.

Tags: Bihar News, Gold smuggling case, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *