Bihar: 13 को शादी, 16 को रिसेप्शन, 17 को मौत, दुल्हन के विदा होते ही पूरे घर में मच गया कोहराम

मुंगेर. शादी के सीजन में बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मामला मुंगेर जिला से जुड़ा है जहां शादी की खुशियां मनाने वाले परिवार में अचानक से कोहराम मच गया. दरअसल शादी के महज चार दिन के बाद ही दूल्हे की मौत हो गई जिसके बाद परिवार समेत परिजनों में कोहराम मच गया. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के भूसा गली निवासी दुर्गा प्रसाद के 30 वर्षीय इकलौते पुत्र आशीष कुमार की शादी 13 फरवरी को धूमधाम से की गई थी.

अपने इकलौते पुत्र की शादी को लेकर दुर्गा प्रसाद सहित पूरा परिवार काफी खुश था. पिता ने अपने पुत्र की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पूरे धूमधाम और हिन्दू रीति रिवाज से पटना के बाजार समिति निवासी अशोक कुमार सिंह और किरण कुमारी रंजन की पुत्री करिश्मा से संपन्न हुई. शादी के अगले दिन 14 फरवरी को बारात वापस मुंगेर लौटी, वहीं 16 फरवरी को वर-वधू भोज का आयोजन किया गया.

17 फरवरी को आशीष ने पूरे रीति रिवाज से करिश्मा को उसके मायके रवाना कर दिया. करिश्मा के मायके जाने के बाद आशीष अपने घर में आए अतिथियों की सेवा सत्कार में जमा रहा. वो शनिवार की देर रात तक घर में बिखरे सामान आदि को व्यवस्थित कर रात करीब 1 बजे सोने के लिए अपने रूम में चला गया. वहीं रात करीब 2 बजे उसे सांस लेने में काफी परेशानियां होने लगी. वो अपने पिता को आवाज लगाने लगा.

इसी बीच वह पलंग से नीचे गिरा और उसके सिर में भी हल्की चोटें आई. जब तक पिता व परिवार के अन्य सदस्य उसके रूम में पहुंचे आशीष की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने जैसे-तैसे उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गय. आशीष की मौत के बाद इकलौते बेटे को खाेने के दर्द से बूढ़े मां-बाप सहित इकलौती बहन व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पूरा मुहल्ला मातमी सन्नाटों में कैद हो चुका है.

Tags: Bihar News, Bride groom, Munger news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *