Bihar: इस IPS को विदेशों से आ रहे कॉल, दुबई और अबूधाबी से भी लोगों ने किया फोन

हाइलाइट्स

एसपी के इस अनोखे पहल की हर तरफ हो रही सराहना
VC के जरिए लोग दर्ज करा रहे हैं अपनी शिकायत
दुबई और अबूधाबी से भी एसपी को आ रहा कॉल

रिपोर्ट -गोविंद कुमार

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने विदेश में बैठे लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों की ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हो रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात खुद जनसुनवाई कर रहें हैं और लोगों की शिकायतों का त्वरित गति से निष्पादन के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

इस अनोखी पहल की शुरुआत के पहले दिन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसुनवाई में शामिल होने के लिए 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें नौ लोग ही जुड़ पाए. छह लोगों ने अपनी बातें रखी. एक व्यक्ति अबू धाबी और दो व्यक्ति दुबई से जुड़े हुए थें.

दुबई और अबू धाबी से आई 3 शिकायतें
गोपालगंज पुलिस कार्यालय से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार दुबई से जुड़े उचकागांव थाना क्षेत्र के अजय यादव ने हत्याकांड के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की. जादोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर 85 हजार फर्जी टिकट देकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. वहीं, अबू धाबी में काम कर रहे थावे थाना क्षेत्र के नसीम अख्तर ने ईपीएफओ से संबंधित मामला दर्ज कराया. एसपी ने तीनों की समस्याओं सुनने के बाद संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्रवाई के बाद रिपोर्ट को पीड़ित को सूचना देने की बात कही गई है.

मुंबई और नोएडा से भी लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

इसके अलावा मुंबई से नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार ने जमीन विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. नोएडा से थावे थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज ओझा ने पट्टीदार द्वारा जमीन विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. नगर थाना क्षेत्र के कररिया के रहने वाले कुंदन सिंह ने चार लाख के धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. एसपी ने इन सभी मामलों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.

बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 जिलों को किया गया है चिन्हित

एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि पूरे बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच जिलों को शामिल किया गया है. गोपालगंज में आज पहला दिन था जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  विदेशों से लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी. इसके पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न थाना क्षेत्र से लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निष्पादन भी किया था. फेसबुक के जरिए भी एसपी स्वर्ण प्रभात लोगों की समस्या सुन रहें हैं. पुलिस केस पहल से आम लोगों में विश्वास बढ़ा है और पुलिस केस कार्य की हर तरफ सराहना भी हो रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *