BHU Scholarship Scheme 2023: बीएचयू में 12 नए स्कॉलरशिप की शुरूआत, जानिए किन छात्रों को मिलेगा इसका लाभ

BHU यानी की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से कई विभिन्न कार्यक्रमों में 12 नए स्कॉलरशिप की शुरूआत की गई है। महिला महाविद्यालय में योग्य छात्राओं को 8 स्कॉलरशिप दिए जाएंगे। साथ ही 2 स्कॉलरशिप संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले छात्रों को दिए जाएंगे।

BHU यानी की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से कई विभिन्न कार्यक्रमों में 12 नए स्कॉलरशिप की शुरूआत की गई है। छात्रों के लिए अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय एक अहम कदम उठा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 नए स्कॉलरशिप की शुरूआत बीएचयू के पूर्व छात्रों के परिवार के 60 लाख रुपये के दान से संभव होने जा रहा है। 

प्रसिद्ध उद्योगपति धीनानाथ झुनझुनवाला की पत्नी किशोरी झुनझुनवाला और प्रसिद्ध व्यवसायी जगदीश झुनझुनवाला द्वारा यह योगदान विश्वविद्यालय की प्रतिज्ञा पहल के तहत प्रस्तुत किया गया था। किशोरी झुनझुनवाला द्वारा 25,000 रुपये की दस स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए पचास लाख रुपयों का दान किया गया है। इस स्कॉलरशिप के शुरू होने से दो संकायों को लाभ हो सकता है। 

इन लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि महिला महाविद्यालय में योग्य छात्राओं को उनकी बेहतर शिक्षा के लिए और आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 8 स्कॉलरशिप दिए जाएंगे। वहीं बचे हुए 2 स्कॉलरशिप संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले छात्रों को प्रदान की जाएगी। ताकि इन छात्र-छात्राओं की वित्तीय मदद की जा सके और वह बेहतर पढ़ाई कर सकें।

बीएचयू के पूर्व छात्र धीनानाथ झुनझुनवाला ने विश्वविद्यालय में बिताए गए अपने पुराने समय को याद किया। उन्होंने कहा कि किस तरह से विश्वविद्यालय ने अनगिनत छात्रों को जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने का आकार दिया। वहीं छात्रों ने बड़े स्तर पर सफलता भी हासिल की।

शुरू हुए एडमिशन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अंडर ग्रेजुएशन कार्यक्रमों एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  bhonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले छात्र अंतिम तारीख 27 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *