Beauty Tips: अगर आपके हाथ काले और गंदे दिखने लगे हैं तो आपको किसी महंगे पार्लर जाने की जरूर नहीं है. आप घर में सिर्फ 5 रुपये के खर्च में महंगे पार्लर जैसे रिजल्ट पा सकते हैं
Home Remedies (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
क्या दिनभर काम करते-करते आपके हाथ भी हो गए हैं काले तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अमीरों की तरह सुंदर और गोरे हाथ चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खे जान लें. अरे भई सिर्फ जानें ही नहीं बल्कि इसे पढ़ते ही इसका इस्तेमाल भी करें. अक्सर जब हमें अपनी ब्यूटी की चिंता सताती है को हम महंगे ब्यूटी पार्लर में जाते हैं और ढेरों पैसे खर्च करते हैं लेकिन अगर आप बिना खर्च ही चमक जाएं तो भला इससे अच्छा और क्या होगा. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपके हाथों अमीरों से भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे.
धूप की वजह से काले हो गए हैं हाथ
अगर आपके हाथ धूप की वजह से काले हो गए हैं और आप उन्हें गोरा करना चाहते हैं तो 1 चम्मच बेसन में थोड़ा सा दही और शहद मिलाकर इससे अपने हाथ की मसाज करें. वैसे तो आपको इसका रिजल्ट तुरंद दिख जाएगा लेकिन ज्यादा टेनिंग है तो आप इसे हर रोज़ इस्तेमाल कर सकती हैं
नेच्यूरल ब्लीच करें
आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं या किसी इंपोर्टेंट मीटिंग पर जाने से पहले अपने हाथों को फटाफट चमकाना चाहती हैं को केमिकल ब्लीच की जगह नेच्यूरल ब्लीच का इस्तेमाल करें. आलू किसी ब्लीच से कम नहीं है आलू को कद्दूकस करके आप इसे अपने हाथों पर रगड़ें. ऐसा करने से 10 मिनट में ही आपके हाथ चमकदार हो जाएंगे.
मैल साफ करें
कई बार खासकर दीवाली जैसे दिनों में जब आप घर की जमकर सफाई करते हैं तो आपके हाथों पर मैल जमा हो जाती है जो साबुन के रगड़ने से नहीं निकलती. अगर आप चाहते हैं आपके हाथों का मैल साफ हो जाए तो आप बराबर मात्रा में शहद और पपीता मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे अपने हाथों की मसाज करें. धीरे-धीरे मसाज करने से आपके हाथों का मैल निकल जाएगा और आपके हाथ पहले जैसे गोरे और साफ हो जाएंगे
ये घरेलू नुस्खे इतने सस्ते हैं कि आपको 5 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनका असर आपके हाथों पर इस कदर नज़र आएगा जैसे आप किसी महंगे ब्यूटी पार्लर से मेनिक्योर करवाके आयीं हैं. वैसे आपने अक्सर ये बात नोटिस की होगी कि अमीर लोगों के हाथ बहुत सुंदर होते हैं. तो आप अगर उन्हीं की तरह सुंदर, मुलायम और गोरे हाथ चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम का है
इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए
First Published : 20 Jun 2023, 07:53:23 PM