Published: Sep 26, 2022 11:39:41 am
कल्याण भदरसा गांव के मजरा मौर्या का पुरवा में बने सीएम योगी मंदिर में योगी की मूर्ति गायब हो गई । मंदिर के बाहर ताला लगा हुआ है। मंदिर के अंदर देखने पर पता चला कि अंदर से मूर्ति ही गायब है ।
मंदिर से योगी की मूर्ति गायब हुई
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के राम नगरी से महज 20 किमी दूर कल्याण भदरसा गांव के मजरा मौर्या का पुरवा में एक मंदिर बनाया गया । जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की मूर्ति स्थापित की गई । सीएम योगी की प्रतिमा को मेरठ के व्यापारी ने चांदी का छत्रसाल दिया था । सीएम योगी की मंदिर बनने पर चारों तरफ इसकी ही चर्चा हुई ।