आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लघु एवं मझोले उपक्रम(एसएमई) मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। बयान के अनुसार, आईपीओ के तहत 54.8 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण कंपनी एटमास्टको लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 56 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है। कंपनी का आईपीओ 15 फरवरी को खुलेगा और 20 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लघु एवं मझोले उपक्रम(एसएमई) मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। बयान के अनुसार, आईपीओ के तहत 54.8 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 18.25 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। इसके लिए दाम प्रति शेयर 77 रुपये तय किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़