Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ‘ऐसा’

Pakistan Team Record in Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की।

हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पूरे 10 विकेट चटका डाले। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं नसीम शाह ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके साथ ही हारिस रऊफ ने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

तेज गेंदबाजों के बूते पूरे 10 विकेट लेने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान  

पाकिस्तान एशिया कप में सभी तेज गेंदबाजों के बूते पूरे 10 विकेट चटकाने वाली पहली टीम बन गई। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने पूरे 10 विकेट चटकाए हों। हालांकि पाकिस्तान ने इस मैच में तीन स्पिन ऑलराउंडरों को मौका दिया, लेकिन शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान अली एक भी विकेट नहीं ले पाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *