Anganwadi Karyakarta: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौन है ? कैसे बन सकते है ?क्या है यो

Career in Anganwadi: आंगनवाड़ी केंद्र के जरिये प्रत्येक गांव एवं शहर के 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को उचित पोषण, स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ संबंधित सभी जरूरी मुहैया करायी जाती है. इसके लिए भारत सरकार द्वारा देश के हर प्रत्येक गांव और कस्बे के साथ – साथ शहरों में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाती है. समय – समय पर इन पदों के लिए भर्ती निकलती रहती है. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए किसे चुना जाता है.

आंगनवाड़ी केंद्र पर कम आयु के बच्चो को पढ़ाने, गर्भवती महिलाओं का टिकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, खाद्य सामग्री का वितरण और पोलियों अभिमान में बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाता है. इन सभी कार्यों को करने और निगरानी रखने के लिए भारत सरकार ने जिन महिलाओं की नियुक्ति की है उन्हे ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कहा जाता है.

कैसे बने आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता
महिला एवं बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा या इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया आयोजित नहीं करता है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाती है.

आंगनवाड़ी में नौकरी के लिए योग्यता

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
  • आंगनवाड़ी शिक्षिका बनने के लिए उम्मीदवारों को  मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना चाहिए.
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की चयन प्रक्रिया :
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन, सरकार द्वारा जारी मेरिट के आधार पर किया जाता  है. इसमें चयन के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं. शैक्षिक योग्यता के लिए 10 अंक निर्धारित हैं. किसी भी महिला की दों बेटी होने पर 2 अंक, ओबीसी/एसटी/एससी जाति से संबंधित उम्मीदवार के लिए 2 अंक, अगर महिला 40% या उससे अधिक विकलांग है तो 2 अंक, तलाकशुदा या विधवा महिला को 3 अंक तथा बाल सेविका या नर्सरी टीचर के रूप में 10 महीने से कार्यरत महिला के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं.

Tags: Anganwadi workers, Career Tips, Education, Job and career

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *