Aligarh : जिस ट्रैक्टर की DM ने सौपी थी चाबी, उसी ट्रैक्टर को चोर ले उड़े, घटना CCTV में कैद | tractor whose DM had handed over the key thieves took away | Patrika News

Published: Sep 28, 2022 02:47:00 pm

यूपी के अलीगढ़ जिले में कल रात में कुछ चोरों ने एक ट्रैक्टर को चोरी कर लिया है। ये वहीं टैक्ट्रर है जिसकी चाभी उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान वीर बहादुर सिंह के हाथों में चाबी थमाई थी।

tractor.png

तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी वीर बहादुर सिंह के हाथों में चाबी देती हुई

यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली इगलास के गांव सहारा कला में कुछ शातिर चोरों ने एक ऐसे ट्रैक्टर को चुरा ले गए। जिस ट्रैक्टर की चाबी उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 के0 द्वारा एक कार्यक्रम में किसान को सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे यह ट्रैक्टर चोरी करने का अंजाम दिया गया है ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *