Air Pollution: आंखों में हो रही है जलन, आज से ही आजमाएं 5 टिप्स, टॉक्सिक एयर से आइज रहेंगी सुरक्षित

05

 Canva

खिड़कियों, दरवादों को बंद रखें- प्रदूषण लेवल जिस दिन बहुत हाई हो, उस दिन बेहतर है कि आप घर की खिड़कियों और दरवाजों को बंद करके रखें. इससे बाहर की डस्ट, धूल-गंदगी आपकी आंखों के साथ ही ओवरऑल हेल्थ को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. अपने घर की साफ-सफाई भी रेगुलर करते रहें. बेड, कुर्सी, टेबल, अलमारी आदि से जमी धूल-गंदगी साफ करें. एयर प्यूरीफायर, इंडोर प्लांट्स भी रख सकते हैं. Image: Canva

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *