Agra University: आगरा विवि के दीक्षांत समारोह के लिए बनाईं गईं 22 समितियां, एमएड में मिलेगा स्वर्ण, कुल इतने होंगे पदक

Agra University 22 committees were formed for convocation ceremony gold will be awarded in M.Ed

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एमएड का विशेष स्वर्ण पदक दिया जाएगा। यह 2020-22 सत्र के लिए है। 5 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में 119 पदक दिए जाएंगे। सोमवार को विश्वविद्यालय में अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की।

कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 119 मेडल दिए जाएंगे। इसके आयोजन के लिए 22 समितियां भी बना दी गई हैं। 24 फरवरी तक पदकों पर आपत्तियां मांगी गई थीं। इनका निस्तारण कर दिया गया है। बुधवार को पदकों की सूची जारी की जाएगी।

दीक्षांत समारोह के पदक निर्धारण एवं वितरण समिति के संयोजक प्रो. मोहम्मद अरशद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एमएड-2020-22 में स्वर्ण पदक दिया जाएगा। सत्र देरी के कारण बीते समारोह में ये पदक नहीं दिया गया था।

मेधावियों के साथ आ सकते हैं दो परिजन

 सोमवार को विश्वविद्यालय में हुई बैठक में पदक विजेताओं के साथ दो परिजन आ सकते हैं। अभी इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। बीते समारोह तक मेधावियों के साथ एक ही परिजन आने की अनुमति थी। पीएचडीधारकों के साथ एक परिजन आने की भी अनुमति मिल सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *